१७ जून २०२३ से शनि वक्री होने का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव होगा समझते हैं
शनि ग्रह हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यह ग्रह धैर्य, अनुशासन, न्याय और कर्म का प्रतीक है। जब शनि वक्री होता है, तो यह एक विशेष स्थिति होती है जब इसका प्रभाव और भी अधिक बढ़ जाता है। १७ जून २०२३ से शनि के वक्री होने पर क्या होगा जानते हैं
शनि का वक्री होना हमारे जीवन में कई परिवर्तन लाता है। इस समय, हमें अपने संबंधों की मजबूती और विश्वास को परखने का मौका मिलता है। कई लोग इस अवधि में व्यक्तिगत और व्यापारिक सफलता के लिए कठिनाइयों का सामना करते हैं। लोग अपने आर्थिक मामलों पर विचार करते हैं और आवश्यकताओं के साथ समझौता करने लगते हैं । यह हमें नए अवसरों की तलाश, कौशलों के विकास के लिया प्रेरित करता है इस समय, हमें धैर्य, समझदारी, और परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलता है। यह हमें हमारे अपनों के साथ समझौता करके , समर्पण और संयम बढ़ाने का अवसर देता है। कभी कभी तो हमें अपने करियर में परिवर्तन करने के लिए रास्ता दिखाता है ।यह एक मौका है अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करने का और नई संभावनाओं को ग्रहण करने का।
शनि के वक्री होने पर क्या होगा आपकी राशि पर असर विस्तार से समझते हैं
शनि के वक्री होने पर सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि
शनि अपनी कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं जो की मेष राशि से ११वें घर पर है शनि अपनी मकर राशि की और अग्रसर होता दिखाई देता है जो आपके कर्मफल को दर्शाता है तो ये गोचर आपको अपनी छूटे हुए कार्यो को दुबारा करने का अवसर प्रदान करता है , अगर ऑफिस में या आपके कार्य स्थल पर कोई काम छूट गया है या जो कार्य जिसकी Accountability आपकी है उसे पूरा करने का ये दुबारा से अवसर देता है शनि आपसे यहाँ कड़ी मेहनत करवाएगा जिसका प्रभाव आपको आने वाले समय में अच्छा ही मिलने वाला है आपको अपनी योजनाओं को सावधानीपूर्वक किर्यान्वित करना चाहिए
वृष राशि
वृषभ राशि
वृषभ राशि पर शनि के वक्री होने से आपके वित्तीय मामलों पर प्रभाव पड़ सकता है। आपको अपने खर्चों को नियंत्रित रखने की आवश्यकता होगी और आपको अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए सतर्क रहना चाहिए। शनि आपकी राशि से १०वें स्थान पर वक्री हो रहे है कार्यस्थान पर वक्री होने पर कार्यों में रूकावट आ सकती है का आपके काम में देरी हो सकती है आप अपने परिवार के साथ आप कोई छोटी मोटी यात्रियों पर भी जा सकते हैं | कोई धार्मिक स्थान की यात्रा भी आप कर सकते हैं अपने पिता की सेहत का ख्याल रखें आपकी राशि पर शनि का ये गोचर मिला जुला फल देने वाला है
मिथुन राशि
मिथुन राशि
शनि मिथुन राशि से ९वें घर में वक्री हो रहा है जिसका प्रभाव आपके व्यवसाय पर पड़ेगा आकस्मिक खर्चे बढ़ सकते हैं ससुराल पक्ष से संबंधों पर ध्यान दे वाद विवाद से बचने का प्रयास करें जो लोग रिसर्च और technology के क्षेत्र में हैं उन्हें सफलता मिलेगी | निराशा से बचें योग करें और ध्यान लगाएं इस समय आपके करियर में विचारशीलता आवश्यकता है। आप अपनी क्षमता को बढ़ाएं और कुशलतापूर्वक कार्य करें । ये आपके व्यवसायिक संबंधों को सुधारने और मजबूत करने के लिए उपयुक्त समय है।
कर्क राशि
कर्क राशि
इस समय आपको अपने परिवारिक संबंधों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।शनि आपकी राशि से ८वीं राशि पर वक्री हो रहे है और इस समय आपकी राशि पर शनि की ढैया का भी प्रभाव है इस समय आपको अपनी पार्टनरशिप का ध्यान रखना है चाहे वो Bussiness पार्टनर शिप हो या marriage पार्टनरशिप | आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेल-जोल बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए और अपनी संबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए। आपके कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है जो लोग जॉब पर है उनका ट्रांसफर हो सकता है | Bussiness में आप इस समय आप अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कार्य करें , जोखिम से बचें
सिंह राशि
सिंह राशि
आपकी राशि से ७वें भाव में शनि वक्री हो रहे हैं | Carreer में तरक्की के योग हैं जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उन्हें विदेश जाने के लिए समय अच्छा है | इस समय आपको अपने निजी जीवन में संतुलन की आवश्यकता हो सकती है। पारिवारिक विवाद से बचें कोई कोर्ट केस या लिटिगेशन लग सकता है | अगस्त से अक्टूबर तक स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें |आपको अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखने और आपकी मानसिक स्थिति को सुधारने के लिए समय निकालना चाहिए।
कन्या राशि
कन्या राशि
आपकी राशि से शनि ६वे स्थान पर वक्री हो रहा है | क्योंकि शनि बुध का मित्र है तो आपके लिए ये समय Chalenging हो सकता है अगर आप स्टूडेंट हैं या किसी competition में बैठ रहे है तो ये समय आपके लिए अच्छा है आपको कार्य क्षेत्र में नई opportunity मिलेंगी अचानक से धन का आगमन हो सकता है | इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी | अपने कारोबार में नई योजनाएं शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए।
तुला राशि
तुला राशि
आपकी राशि से ५वें स्थान पर शनि वक्री हो रहे हैं चौथा और पांचवा स्थान का स्वामी शुभ फलदायक है कार्यक्षेत्र में विस्तार हो सकता है | परन्तु बच्चों को लेकर कुछ चिंता हो सकती है | आपको अपने पारिवारिक संबंधों को संतुलित रखने की जरूरत हो सकती है। आपको धैर्य और समझदारी के साथ काम करना चाहिए और विभिन्न मामलों में समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि
आपकी राशि से चौथे स्थान पर शनि वक्री हो रहे हैं और आपकी शनि की ढैया भी चल रही है घर को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं पर आपके कार्यक्षेत्र में आपको सफलता और प्रसिद्धि के योग हैं | आपको ध्यान और योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें | आपको अपने धन संबंधी मामलों पर ध्यान देना चाहिए। इस समय आपको अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कठिनाइयों का सामना हो सकता है। पर अंत में परिणाम आपके पक्ष में ही होंगे
धनु राशि
धनु राशि
शनि आपकी राशि से तीसरे स्थान पर वक्री हो रहे हैं भाग्य आपका साथ देगा और आपके काम में सफलता और धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं | संतान को लेकर कुछ समस्याएं हो सकती हैं |आपको अपनी भाषा पर ध्यान देना होगा सोच समझ कर बोलने का प्रयास करें | बुद्धि का प्रयोग करके अपने कार्यक्षेत्र मैं कार्य करना चाहिए। अपनी ज्ञान व कौशल को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि
आपकी राशि से दुसरे स्थान पर शनि वक्री हो रहा है शनि की साढ़े साती का तीसरा चरण चल रहा है जिनके लाइफ में शनि की दूसरी साढ़े साती चल रही है शनि के वक्री होने से आपके करियर पर प्रभाव पड़ सकता है। जो भी private job करते हैं उनके काम में बदलाव के योग हैं जॉब में change हो सकता है | या तो आप नौकरी छोड़ सकते हैं या आपको नौकरी से निकाला भी जा सकता है इस समय आपको अपने पेशेवर क्षेत्र में प्रगति के लिए मेहनत करनी चाहिए। आपको अपने कार्य में संवेदनशीलता और समय-सारणी को ध्यान में रखना चाहिए। यह समय आपके लिए उच्च पदों और प्रतिष्ठितता के अवसर प्रदान कर सकता है।
कुम्भ राशि
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना आपके खर्चे बड़ा सकता है आपके ऊपर भी शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है शनि फिलहाल शतभिषा नक्षत्र में हैं जो की राहु का नक्षत्र है जो Bussiness में बदलाव ला सकता है नए पार्टनरशिप हो सकती है | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट वालों के लिए अच्छे योग हैं | आपको अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए और लोगों की सहायता करने का प्रयास करना चाहिए।
मीन राशि
मीन राशि
आपकी राशि से बाहरवें भाव में शनि हैं जो अभी वक्री भी हो गए हैं और आपकी साढ़े साती का पहला चरण भी है गुरु भी सितम्बर महीने से वक्री होने जा रहे हैं जो आपके कार्य क्षेत्र में बदलाव का संकेत दे रहे हैं | आपको किसी भी वाद विवाद से बच के रहना है |जितनी शांति से आप समय निकाल ले आपके लिए अच्छा है इस समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना की आवश्यकता है | आपको अपने दैनिक कार्यों में योग और प्राणायाम को समय दें आपके लिए अच्छा होगा । इस समय आपको धैर्य और समझदारी के साथ Financial planning करना चाहिए
FAQ
शनि वक्री कब होता है
सूर्य से एक निश्चित दूरी पर आ जाने पर शनि वक्री हो जाता है और उल्टा चलता प्रतीत होता है
लगभग २४० डिग्री आगे होने पर वक्र होने लगता है यानि की सूर्य से ८वें या ९वें घर आगे होने पर
शनि वक्री चलने लगते है
शनि वक्री कब तक रहता है
शनि लगभग ४ महीना २० दिन वक्री रहता है | वक्री होने पर शुरू में और बाद में मार्गी होने से ५ दिन पहले तक स्थिर दिखाई देता है और फिर मार्गी हो जाता है
शनि २०२३ में कब से कब तक वक्री रहेंगे
शनि १७ जून २०२३ को वक्री होकर ४ नवंबर २०२३ तक वक्री रहेंगे
Great reading!!