मैं अरविंद कुमार एक ज्योतिष सलाहकार और शोधकर्ता। मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं। मैंने इंटर स्कूल कंप्लीट किया तब मेरी उम्र करीब 20 – 22 साल की रही होगी उन दिनों में ज्योतिष विज्ञान में दिलचस्पी बढ़ी , तब से वैदिक ज्योतिष की शिक्षा लेने लगा । मैंने मेरठ यूनिवर्सिटी से B.A किया है और मेरठ में ही मेरे Mentor श्री आलोक शर्मा से मैंने विधिवत बेसिक वैदिक ज्योतिष का ज्ञान लेना प्रारंभ किया बाद में मुंबई आकर मैंने भारतीय विद्या भवन से आगे की ज्योतिष की शिक्षा जारी रखी | ज्योतिष एक निरंतर रिसर्च और अनुसंधान का विषय है और उसी यात्रा में मैं आज भी इसे सीख रहा हूं
मैंने वैदिक ज्योतिष डॉ. बी.वी. रमन , के.एन.राव और Dr Deepak Chopra ,उनकी पुस्तकों से ज्योतिष का अध्ययन किया | उसके बाद ज्योतिष के एक नए Practical Approach की खोज में लग गया |
मैंने इस ज्योतिष के प्रैक्टिकल अप्रोच को और लोगों के साथ बांटने के लिए इस ब्लॉग की शुरुआत की है मैंने बहुत ही आसान भाषा में आसान तरीके से आप ज्योतिष को सीख पाए उसका ध्यान रखा है और इसके Concept को समझाने का प्रयास किया है आशा करता हूं आपको मेरे द्वारा लिखे गए ब्लॉग अच्छे लगेंगे और आपकी ज्योतिष में रुचि भी बढ़ाएंगे