कुंडली देखना सीखें – कुंडली के आधार पर जब हम व्यक्ति का जीवन देखते हैं तो आपको पता लगेगा इसके जीवन में कैसे-कैसे घटनाएं घटित हो रही हैं जैसे-जैसे उस व्यक्ति की महादशा और अंतर्दशा बदल रही है जैसे जैसे ग्रहों की स्थिति गोचर में बदल रही है वैसे वैसे व्यक्ति के जीवन पर असर आता है और विश्लेषण करने के बाद व्यक्ति का समय कैसा चल रहा है हमें पता लगता है…… हमारी छोटी सी कोशिश है इस ब्लॉग के माध्यम से ,हम आपको कुंडली के बारे में एक बेसिक ज्ञान दें और आप अपने आप कुंडली देखना सीखे अगर आप ज्योतिष के सीखने के इच्छुक हैं तो कम से कम आप अपनी जन्मपत्रिका का विश्लेषण तो कर ही पाएंगे
ऊपर जो आप एक कुंडली के प्रारूप देख रहे हैं इसमें 12 घर दिखाई दे रहे हैं हर घर से कुछ ना कुछ देखा जाता है इसके बारे में आप विस्तार से जानेंगे अगर आप यह समझ गए तो आप बहुत कुछ सीख जाएंगे
पहला घर
सभी घरों में सबसे महत्वपूर्ण है और जातक की लंबी उम्र, स्वास्थ्य, चरित्र और प्रकृति को निर्धारित करता है। यह विशेष रूप से सिर को दर्शाता है। पहला घर आप खुद हो, इसको लग्न भी कहा जाता है। यह Decide करता है। आपका Attitude आपकी Personality आपकी Outlook आपका रूप रंग शरीर यह सारी चीजें का इस घर से विचार करते हैं इस घर में जो राशि उदित हो रही है वह आपकी लग्न राशि यानी लग्नेश कहलाता है कहीं ना कहीं लग्नेश के स्वामी ग्रह के गुणधर्म आपकी पर्सनैलिटी में दिखाई देते हैं
दूसरा घर
हमारे धन ,कुटुंब और वाणी को दर्शाता है जन्म किस घर में हुआ है कैसे परिवार में हुआ है। यह दूसरे घर से देखते हैं इस घर से भोजन की आदतों और व्यक्ति की बोलचाल का पता लगता है व्यक्ति के चेहरे का और दाहिनी आंख का विचार भी इस घर से किया जाता है इस घर का आयकर, सीमा शुल्क, और कंप्यूटर से भी संबंध है
तीसरे घर
तीसरे घर से हम व्यक्ति का पराक्रम मेहनत छोटे भाई बहन आदि का विचार करते हैं छोटी यात्राओं के लिए भी तीसरे घर का विचार किया जाता है इस घर से हम व्यक्ति का साहस,धैर्य व अधीरता देखते हैं इस घर से गले का भी विचार करते हैं। इस घर से ही गायकी का विचार भी किया जाता है
चौथा घर
चौथा घर माता, मातृभूमि का होता है चौथे घर से हम सुख सुविधाओं -वाहन का सुख पारिवारिक सुख माता का सुख जमीन जायदाद का सुख मानसिक शांति का विचार करते हैं यह घर शिक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। यह छाती, विशेष रूप से फेफड़ों का प्रतिनिधित्व करता है।
पांचवा घर
पांचवा घर संतान का घर माना जाता है पांचवा घर हमारा पेट होता है। पांचवें घर से विद्या और बुद्धि का विचार भी किया जाता है अचानक धन प्राप्ति – जैसे लॉटरी जुआ सट्टा शेयर बाजार फॉरेक्स मार्केट यह सारी चीजें पांचवें घर से देखते हैं। लव अफेयर भी इस घर से देखा जाता है
छठा घर
छठे घर से हम रोग ऋण शत्रु दुर्घटना मुकदमा Court case – Litigation देखते हैं यह उपचय स्थान भी है House of Competion , धन अर्जन का स्थान भी माना जाता है लंबी बीमारियां घाव चोट निराशा यहां से देखते हैं
सातवां घर
कुंडली का सातवां घर Spouse का हाउस है इससे हम स्त्री के लिए पति पतियों के लिए स्त्री का भाव माना जाता है इससे हम व्यापार में पार्टनरशिप देखते हैं इससे हम दैनिक रोजगार , दैनिक आय भी देखते हैं इस घर से नाभि के नीचे का भाग , काम शक्ति देखी जाती है यह यौन अंगों और उसके रोगों को नियंत्रित करता है।
आठवां घर
आठवां घर यानी आयु स्थान इस घर से हम व्यक्ति की आयु की गणना करते हैं यह बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड घर माना जाता है इस घर से भी चिंता डिप्रेशन एंजाइटी अंग भंग ,संकट आदि का विचार करते हैं यह घर सीक्रेट रिसर्च व अनुसंधान का भी है पुरातत्व का भी है पुरानी चीजों का कलेक्शन पुश्तैनी प्रॉपर्टी इंश्योरेंस से लाभ आदि का भी है इस घर से ससुराल पक्ष भी देखा जाता है
नवा घर
नवा घर धर्म-कर्म और भाग्य का माना जाता है इस घर से भगवान में आस्था देखी जाती है यह घर पिता का भी माना जाता है विदेश यात्राओं के लिए भी इस घर का विचार किया जाता है यह तीर्थयात्रा के लिए भी देखा जाता है , हायर स्टडीज डॉक्टरेट जैसे उच्च अध्ययन का यहां से विचार किया जाता है योग और साधना के प्रति मानसिक योग्यता को भी इंगित करता है। दादा दादी का भी विचार यहां से करते हैं
दसवां घर
दसवें घर से हम प्रोफेशन देखते हैं यह घर आपके कर्म से जुड़ा होता है। आपकी लाइफ स्टाइल से जुड़ा होता है। आप जैसा कर्म करोगे वैसा आपका लाइफ स्टाइल होगा। इस घर से सरकारी संबंध ,राजनीतिक संबंध, अपने हायर अथॉरिटी से संबंध स्टेटस भी देखा जाता है
ग्यारवां घर
ग्यारवां घर लाभ स्थान माना जाता है इससे हम लाभ देखते हैं फुलफिलमेंट ऑफ डिजायर देखते हैं यानी इच्छापूर्ति का घर इससे आमदनी भी देखी जाती है बड़े भाई बहन यहां से देखते हैं छठे से छठा घर होने के कारण यहां से छोटे रोग भी देखे जाते हैं अगर लाभ लेकर आता है तो छोटे मोटे रोग भी लगाए रहता है जैसे सर्दी जुकाम बुखार Body pain आदि
बारवा घर
बारवा घर खर्चों का विदेश यात्राओं का विदेश सेटलमेंट का होता है। बारवा घर Imprisonment यानी जेल यात्रा का भी होता है। हमारे अस्पताल के खर्चे का भी होता है। भोग विलास का भी होता है कभी-कभी इस घर से Sprituality भी देखते हैं मृत्यु के बाद की गति भी यहां से देखी जाती है